Gwalior: स्टैंड पर खड़ी बस में महिला के साथ रेप, निर्भया जैसे कांड से डर पीड़िता ने नहीं मचाया शोर

इंटरनेट डेस्क। एमपी के ग्वालियर में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई हैं और ये घटना ऐसी हैं जो आपको भी हिलाकर रख देगी। जी हां यहां बस स्टैंड पर खड़ी एक खाली बस में 27 वर्षीय महिला के साथ कंडक्टर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कंडक्टर विष्णु ओझा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

क्या हैं पूरा मामला
खबरों की माने तो आरोपी विष्णु ओझा ने पूछताछ में कबूल किया कि जब महिला ग्वालियर से शिवपुरी के लिए बस में सवार हुई थी, तो वह उसे देखकर मुस्कुरा रही थी। बातचीत के दौरान मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए और तभी उसने मन बना लिया कि ग्वालियर पहुंचकर वह इस हरकत को अंजाम देगा। पीड़िता ने बताया कि जब आरोपी ने जबरदस्ती की कोशिश की, तो वह बेहद डर गई थी। उसे दिल्ली के निर्भया कांड की याद आ गई। डर के कारण उसने शोर नहीं मचाया। घटना के बाद उसका पेट दर्द करने लगा और इन्फेक्शन फैल गया, फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है।

पति से अलग रह रही थी पीड़िता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भिंड जिले के फूफ क्षेत्र की रहने वाली महिला की छह साल पहले शादी शिवपुरी निवासी एक युवक से हुई थी। दो साल का बेटा भी है। पति के अत्याचारों से तंग आकर उसने शिवपुरी देहात थाने में शिकायत की थी और फिलहाल भरण-पोषण का केस भिंड कोर्ट में चल रहा है। पीड़िता के अनुसार, ग्वालियर बस स्टैंड पर जब बस खाली थी, तब कंडक्टर विष्णु ओझा ने कहा कि “पांच मिनट में चलेंगे, और फिर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकाया कि अगर शोर मचाया तो हमेशा के लिए खामोश कर दूंगा। 

pc- punjabkesari.in