Hamza bin Laden: ओसामा के जिस बेटे को मरा समझ रहा अमेरिका वो निकला जिंदा, कर रहा हमले की तैयारी
- byEditor
- 14 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। आतंकी संगठन अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के जिस बेटे को दुनिया मरा हुआ समझ रही है वो तो जिंदा है। जी हां ओसामा के जिस बेटे हमजा बिन लादेन को मरा समझा जा रहा था वो फिर जिंदा हो गया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक वह 450 निशानेबाज बंदूकधारियों की सुरक्षा में अफगानिस्तान में अपने भाई अब्दुल्ला बिन लादेन के साथ गुपचुप तरीके से रह रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खुफिया एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि तालिबान विरोधी सैन्य गठबंधन नेशनल मोबिलाइजेशन फ्रंट ने भी माना है कि हमजा और उसके साथी व्यापक हमलों की तैयारी कर रहे हैं।
खबरों की माने तो उत्तरी अफगानिस्तान में प्रिंस ऑफ टेरर कहा जाने वाला हमजा अपने लाव-लश्कर के साथ छिपा है। एनएमएफ की रिपोर्ट 2019 की उन रिपोर्टों की विरोधाभासी है जिनमें दावा किया गया था कि अमेरिका के हवाई हमले में हमजा मारा गया है। ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद कहा जाता है कि आतंकी संगठन की कमान संभालने वाले अल-जवाहिरी के साथ हमजा काम करता था।
pc- moneycontrol.com