Health tips: अगर आपको भी दिखाई दे ये लक्षण तो हो जाए सर्तक, हो सकता हैं डेंगू भी

इंटरनेट डेस्क। मानसून अपने आखिरी चरण में हैं और इसके साथ ही अब शुरूआत हो चुकी हैं बुखार, वायरल, डेंगू आदी की। ऐसे में आज हम आपको यह भी बताएंगे की अगर आपको कुछ ऐसे लक्षण दिखाई दे तो आपको देर नहीं करनी हैं और तुरंत डॉक्टर के पास जाकर दिखाना है। क्यों कि यह डेंगू हो सकता है और आप इसके कारण ज्यादा परेशान हो सकते है। 

डेंगू के लक्षण
डेंगू होने पर मरीज को तेज बुखार आता है, बॉडी का टेंपरेचर 101 से लेकर 104 डिग्री फॉरेनहाइट तक जा सकता है, ये बुखार तीन से चार दिन तक रहता है 
तेज बुखार के साथ साथ डेंगू के मरीज को सिर में तेज दर्द होता है, मरीजों को आंख के पास और पीछे की तरफ और कनपटी के पास तेज दर्द होता है

डेंगू बुखार होने से कुछ दिन पहले मरीज के शरीर पर लाल दाने यानी पिंक पैचेज दिखने लगते हैं, पहले ये पेट और पीठ से शुरु होते हैं और फिर पूरे शरीर में फैल जाते हैं

डेंगू के प्रारंभिक संकेतों में हड्डियों में तेज दर्द होना भी शामिल है, हड्डियों के साथ साथ मरीज की मांसपेशियों मे भी बहुत ज्यादा दर्द होता है
मरीज बुखार के साथ साथ कमजोरी और थकान महसूस करता है। इस दौरान प्लेटलेट्स गिरने से मरीज की इम्यूनिटी कम हो जाती है और वो बहुत थकान और कमजोरी फील करता है

डेंगू बुखार के बीच में ही मरीज को नाक या मसूड़े से खून बहने लगे तो समझिए कि डेंगू घातक हो रहा है

pc-webdunia