Jokes: स्कूल प्रिंसिपल फोटो ग्राफर से- सभी स्कूल के बच्चों के फोटो खीचने हैं,1500 बच्चे हैं, 10-10 रूपए के हिसाब से फोटो बना देना, स्कूल प्रिंसिपल बच्चों से- सभी अपने घर से 20-20 रूपए लेकर आयें

Joke 1:

पिता- बेटा, तुम्हें कैसी पत्नी चाहिए?

बेटा- पापा, मुझे चांद जैसी पत्नी चाहिए,

जो रात को आए और सुबह चली जाए

Joke 2:

राकेश- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है?

रमेश- गूगल डार्लिंग

राकेश- ये कैसा नाम हुआ?

रमेश- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं

Joke 3:

पति जैसे ही घर लौटा पत्नी कॉलर पकड़कर..

पत्नी- आज कल फेसबुक पर बहुत शायरी डालते रहते हो
पति- अरे सोनियो वो तो मैं ऐसे ही..
पत्नी- ‘ये तेरी जुल्फें है या रेशम की डोर’, ये किसके लिए लिखा था?
पति- तुम्हारे लिए ही लिखा है, तेरी कसम
पत्नी- तो रात को जब खाने में कोई रेशम की डोर निकल आती है तो
इतना चिल्लाते क्यों हो?

Joke 4:


पत्नी अपने पति से नाराज हो गई और बोली…

पत्नी- आज के बाद मैं तुमसे कभी बात नहीं करूंगी

पति- वेरी गुड

पत्नी- तुम जानना नहीं चाहोगे कि मैं बात क्यों नहीं करना चाहती?

पति- नहीं जानेमन. मैं तुम्हारे हर फैसले की इज्जत करता हूं

Joke 5:

स्कूल प्रिंसिपल (फोटो ग्राफर से)- सभी स्कूल के बच्चों के फोटो खीचने हैं,

1500 बच्चे हैं, 10-10 रूपए के हिसाब से फोटो बना देना.

स्कूल प्रिंसिपल (सभी क्लास टीचर से)- बच्चों से बोलना फोटो खिंचवाने के

लिए सभी अपने घर से 20-20 रूपए लेकर आयें.

क्लास टीचर (बच्चों से)- सभी बच्चों को अपने-अपने घर से फोटो के लिए

30-30 रूपए लेकर आने हैं.

बच्चा (घर जाकर मम्मी से)- मम्मी कल हमारे स्कूल में फोटो खींचे जाएंगे,

टीचर ने 50 रूपए लेकर आने को बोला है…

मम्मी- हर चीज की लूट मचा रखी है, अभी रुक तेरे पापा से लाकर देती हूं

मम्मी (पापा से)- कल बच्चे के स्कूल में फोटो खींचे जाएंगे, 100 रूपए दे दो

(बताओ कहां से खत्म होगा भ्रष्टाचार)