Health Tips: बारिश में घूम आए आप भी दक्षिण भारत के स्कॉटलैंड, आ जाएगा मजा

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है और इस मौसम में घूमने का आनंद दोगुना हो जाता है। ऐसे में आपने भी अगर घूमने की तैयारी कर रखी हैं और आप कही जाने की सोच रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां आप इस बार कर्नाटक जा सकते है। यह जगह घूमने के लिहाज से शानदार है। तो आज आपको बता रहे हैं की आप कहा घूम सकते है। 

कुर्ग
इस बार आप मानसून में दक्षिण भारत के स्कॉटलैंड जा सकते है। कूर्ग में मानसून के दौरान हरियाली अपने चरम पर होती है। कर्नाटक में स्थित ये हिल स्टेशन कॉफी के बागानों और घने जंगलों के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है। 

प्रकृति प्रेमियों को आता हैं पसंद
आपको बता दें कि यह जगह प्रकृति प्रेमियों को बहुत भाती है। यहां पर आपको अब्बे फॉल्स, राजा की सीट और नामद्रोलिंग मॉनेस्ट्री जैसी जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। कूर्ग में सडक़ें अच्छी होने के कारण मानसून में भूस्खलन का खतरा भी कम रहता है।

pc- tripplannersindia.com