Jokes: कॉलेज में एक लड़की बहुत पसंद आई पर बात करने की हिम्मत नहीं हुई, फिर दोस्तों ने कहा 100 के नोट पर नंबर लिखकर देदे… पढ़ें आगे

Joke 1:

कॉलेज में एक लड़की बहुत पसंद आई पर बात करने की हिम्मत नहीं हुई…
फिर दोस्तों ने कहा 100 के नोट पर नंबर लिखकर देदे…
मैंने लिखकर उसके पास फेंक दिया और कहा आपका गिर गया है…
उसने चुपचाप उठा लिया और कैंटीन से समोसे खा लिये चटनी के साथ…
फिर कैंटीन वाला मुझे मैसेज करके रोज पुछता था समोसा कैसा था….
फिर कब आओगी समोसा खाने…

Joke 2:

पड़ोसन की छोटी सी लडकी गलियों में दौड़कर खेल रही थी।

मेरी नजर “रिस्टबैंड स्टेप काउंटर” पर पड़ी जो उसने अपनी कलाई पर पहनी थी।

मैंने हंसी के साथ पूछा…

“अरे, तुमने इसे क्यों पहना है ?
तुम इतनी तेजी से भाग रही हो कि
तुम्हारे तो एक घंटे में पचास हजार स्टेप्स हो जायेंगे!”

लडकी ने हंसकर जवाब दिया…
“यह मेरी मम्मी की है। जब मैं खेलने के लिए बाहर जाती हूं,
तो वह मुझे पहना देती है।
जब पिताजी शाम को आएंगे तो उसे दिखाएगी कि
वो आज कितने स्टेप्स चली!

“तुम्हारी मम्मी अभी क्या कर रही हैं?”

“वह एक्टिवा लेकर पानीपुरी खाने गई है!”

Joke 3:

इंटरव्यू देने के लिए 2 गणित में कमजोर विद्यार्थी तैयार बैठे थे!!
पहिले का नंबर आया और वो अंदर जाता है!!
ऑफिसर :- मान लो आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हो,
और अचानक आपको गरमी लगे तो आप क्या करोगे??
विद्यार्थी :- मैं खिड़की खोलूँगा!!
ऑफिसर:- बहुत खूब,
अब ये बताओ कि अगर उस खिडकी का क्षेत्रफल 1.5 sq.m है,
डिब्बे का घनफल 12 m3,
और ट्रेन 80 km/hr से पश्चिम दिशा की ओर जा रही है,
और वायु का गति वेग 5 m/s दक्षिण की ओर है तो
डिब्बा कितने समय में ठंडा होगा??

उस विद्यार्थी ने कोई उत्तर नही दिया और वो फेल हो गया!!
बाहर आकर अपने मित्रों को वो प्रश्न बताया!!
अब दूसरे विद्यार्थी की बारी आई!

ऑफिसर :- मान लो आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हो,
और अचानक आपको गरमी लग रही है, तब आप क्या करोगे??

दूसरा विद्यार्थी :- मैं मेरा कोट निकालकर अलग रख दूँगा!!

ऑफिसर  :- फिर भी गर्मी हो रही है, तो फिर ?

विद्यार्थी :- मैं शर्ट उतार दूँगा!!

ऑफिसर (चिढ कर) :- अरे फिर भी गरम हो रहा हो तब क्या करोगे?

विद्यार्थी :- मैं बनियान भी उतार दूँगा!!

ऑफिसर (गुस्से में) :- फिर भी गर्मी लग रही है तो?

विद्यार्थी:- गरमी से मर जाऊंगा लेकिन खिड़की नहीं खोलूंगा!

Joke 4:

आजकल के बच्चे  मोबाइल खराब होने पर
फेंककर नया ले लेते हैं… एक हम थे,
जो फूटे हुए गुब्बारे तक की
“पिपनी” बना कर… सर पर फोड़ कर
पूरा मज़ा लेते थे..!!

Joke 5:

टैलेंट तो मेरे अंदर भी कूट-कूट कर भरा है,
पर वो क्या है ना कि कुछ ज्यादा ही बारीक कूटा हुआ है!
इसलिए किसी को दिखाई नहीं देता..!!