ICC T20 World Cup: विराट कोहली के पास होगा ये विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका

खेल डेस्क। टी20 क्रिकेट का महाकुंभ दो जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने जा रहा है। आईसीसी टी20 विश्व कप में पहली बार बीस टीमें खिताब के लिए आपस में टकराएंगी। इस बार के विश्व कप में कनाडा, यूएसए, नामीबिया, ओमान और नेपाल जैसी कमजोर टीमें भी खिताब के लिए जंग करती हुई नजर आएंगी। हालांकि इन टीमों को कमजोर आंकड़ा बड़ी टीमों के लिए बड़ी भूल साबित हो सकती है। हाल ही में यूएसए ने बांग्लादेश को शिकस्त देकर इस बात के संकेत दे दिए हैं। 

दुनिया के इन दिग्गज बल्लेबाजों का देखने को मिलेगा जलवा
आईसीसी टी20 विश्व कप में इस बार रनों की दनादन बरसात देखने को मिल सकती है। इस बार क्रिकेटर प्रशंसकों को रोहित शर्मा, विराट कोहली, ट्रेविस हेड, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो और डेविड मिलर जैसे प्लेयरों का जलवा देखने को मिलेगा। वह अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। 

नौ चौके लगाते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे विराट कोहली
इस बार के विश्व कप में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास भी एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अब वह इस विश्व कप में नौ चौके लगाने में सफल हो जाते हैं विश्व कप में ओवरऑल अब तक सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने को रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 

महेला जयवर्धने ने लगाए हैं इतने चौके
महेला जयवर्धने के नाम विश्व कप में सबसे ज्यादा चौके लगााने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्होंने क्रिकेट के इस महाकुंभी में कुल 111 चौके जमाए हैं। 

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली विश्व कप में 103 चौके लगाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। अब उन्हें ये विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल नौ चौकों की जरूरत है। विराट कोहली के लिए ये काम आसान होगा। वह अभी शानदार फॉर्म में हैं।

PC: espncricinfo