ind vs eng: हार्दिक पांड्या के निशाने पर शिखर धवन का ये बड़ा रिकॉर्ड, इतना सा काम करते ही टूट जाएगा...
- byShiv sharma
- 20 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता पहुंच गई है। इस सीरीज के दौरान कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी होंगी, इसमें हार्दिक पांड्या का भी नाम शामिल है। हार्दिक के पास इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
जानकारी के अनुसार हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 109 मैचों की 85 पारियों में 1700 रन बनाए हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 60 रन बना लेते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय टी20 में शिखर धवन से ज्यादा रन बनाने के मामले में आगे निकल जाएंगे।
बता दें कि शिखर धवन के नाम 68 मैचों में 1759 रन हैं। शिखर धवन ने भारत के लिए आखिरी बार 2021 में मैच खेला था। धवन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
pc- sportingnews.com