ind vs eng: भारत और इंग्लैंड के बीच कहा देख सकते हैं आप भी टी20 सीरीज के मैच, जाने कितने बजे से होंगे शुरू
- byShiv sharma
- 21 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज कल से शुरू होने जा रही है। कोलकाता के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड ईडन गार्डन में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। ईडन गार्डन में तीन साल बाद टी20 मैच का आयोजन हो रहा है। इसके बाद आपको बता दें भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ ही वनडे सीरीज खेलेगी।
कहां देख पाएंगे मैच
भारत बनाम इंग्लैड टी20 सीरीज के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर भारत बनाम इंग्लैंड मैचों का लुत्फ लिया जा सकेगा। वहीं, इस सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।
कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े 6 बजे टॉस होगा। इस टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी।
pc- sportingnews.com