ind vs sa: बावुमा गुवाहाटी टेस्ट जीतते ही रच देंगे इतिहास, बन जाएंगे यह कारनामा करने वाले पहले कप्तान
- byShiv
- 20 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच कप्तान टेम्बा बावुमा एक बड़ा रिकॉर्ड नाम करने के करीब है। टेम्बा उस मुकाम पर है, जहां अगर वे गुवाहाटी टेस्ट भी जीते तो सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे, जो इससे पहले कभी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हुआ ही नहीं है।
टेम्बा बावुमा अभी तक टेस्ट में साउथ अफ्रीका की कप्तानी करते हुए एक भी मुकाबला हारे नहीं हैं। उन्होंने 11 टेस्ट में टीम की कमान संभाली है, इसमें 10 में जीत मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा है। हाल ही में जब साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, तब एक मैच में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था, तब टीम की कप्तानी एडन मारक्रम कर रहे थे।
अब गुवाहाटी में होने वाला भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट भी साउथ अफ्रीका की टीम जीत जाती है तो टेम्बा बावुमा दुनिया के पहले ऐसे टेस्ट कप्तान बन जाएंगे, जिन्होंने अपनी कप्तानी मे पहली हार से पहले सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते होंगे। इससे पहले ये कीर्तिमान इंग्लैंड के माइक ब्रियरली के नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए पहली हार से पहले दस टेस्ट मैच जीते थे।
pc- crictracker.com






