ind vs sa: गुवाहाटी टेस्ट नहीं खेला जाएगा सुबह 9.30 बजे से, जाने क्या हैं इसके पीछे का कारण

इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। पहला टेस्ट साउथ अफ्रीकी टीम जीत चुकी हैं, ऐसे में टेस्ट सीरीज में वो 1-0 से आगे है। अब भारतीय टीम को सीरीज बराबर करने के लिए दूसरे एवं आखिरी टेस्ट मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

वैसे भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर (शनिवार) से गुवाहाटी के में खेला जाना है, इस मुकाबले की टाइमिंग बदली-बदली नजर आएगी, कोलकाता टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू हुआ था, लेकिन इस मुकाबले के शुरू होने टाइमिंग भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे रखी गई है।

वैसे भारत में टेस्ट मैच आमतौर पर सुबह 9.30 बजे शुरू होते हैं, लेकिन पूर्वाेत्तर भारत में सूर्याेदय और सूर्यास्त जल्दी होने के कारण भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया है। गुवाहाटी में टॉस सुबह 8.30 बजे कराया जाएगा और फिर पहली गेंद 9 बजे फेंकी जाएगी, पांचों दिन पहला सत्र 9 से 11 बजे तक होगा, इसके बाद 20 मिनट का टी-ब्रेक लिया जाएगा, फिर दूसरा सत्र 11.20 बजे से 1.20 बजे तक होगा, दूसरे सत्र की समाप्ति के बाद 40 मिनट का लंच ब्रेक निर्धारित किया गया है, फिर दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक आखिरी सत्र होगा।

pc- espncricinfo.com