IND VS SA: टी20 सीरीज के लिए भारत और अफ्रीका टीम पहुंची भुवनेश्वर, जाने कब होगा पहला मैच
- byShiv
- 08 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद अब टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच मंगलवार को भुवनेश्वर में खेला जाएगा। पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें रविवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंच गई हैं।
भारत ने वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत हासिल की। ऐसे में अब टी20 में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के ऐतिहासिक बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमों के भुवनेश्वर पहुंचने के साथ ही लोकल क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।बाराबती स्टेडियम में लगभग 45 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है और सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
pc- jansatta






