Rajasthan: किरोड़ीलाल मीणा ने क्यों कहा कि एक दो साल में हो जाऊंगा रिटायर? खुद ने ही बता दी इसकी....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में अपने बयानों और अपने काम के अंदाज के लिए पहचान रखने वाले नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने एक ऐसा बयान दिया हैं जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। दौसा में उन्होंने न केवल एक-दो साल में राजनीति से रिटायरमेंट लेने की बात कही, बल्कि इसके पीछे की शारीरिक असमर्थता को भी खुलकर स्वीकार किया।

दरअसल, अपने मूल बयान के बाद जब मीडिया ने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से संपर्क किया, तो उन्होंने सबसे पहले अपने कथन पर सफाई दी, उन्होंने मजाकिया लहजे में पत्रकारों से कहा, देखो मैंने ऐसा इसलिए कहा था, क्योंकि हम युवा पीढ़ी को आगे बढ़ा रहे हैं, आप मेरे बयान को पूरा पढ़ो, आप मेरी ऐसी बात निकालकर रख दोगे, ऊपर पहुंचा दोगे तो रही-सही भी चली जाएगी।

मीणा ने स्पष्ट किया कि उनके बयान का मुख्य उद्देश्य युवा नेताओं को आगे बढ़ाने के पार्टी के दृष्टिकोण की तारीफ करना था। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने युवा नेतृत्व के बारे में बात करते हुए उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का उदाहरण दिया, किरोड़ी मीणा ने कहा, मेरा उसमें कहने का दृष्टिकोण यह था कि हमारी पार्टी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ा रही है। प्रेमचंद बैरवा युवा हैं, 2 बार जीते हैं, मैं 6 बार जीता हूं, लेकिन उनको उप मुख्यमंत्री बनाया, यह सच्चाई है, नई टीम आनी चाहिए, हम कब तक राजनीति करेंगे? मैं तो एक-दो साल में रिटायर हो जाऊंगा।

pc- jagran