ind vs sa: जडेजा ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर
- byShiv
- 17 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन रवींद्र जडेजा ने इस मैच मेंइतिहास रच दिया है, जडेजा डबल्यूटीसी के इतिहास में 2500 प्लस रन और 150 प्लस विकेट का डबल धमाका करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
जडेजा ने ऐसा कर बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड डबल्यूटीसी में बना दिया है। इसके अलावा जडेजा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में 150 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बनने में सफलता हासिल की है, ऐसा करने वाले वे दुनिया के 7वें गेंदबाज हैं, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में भारत की तरफ से जडेजा से पहले आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह 150 विकेट ले चुके हैं।
अश्विन ने 2019 से 2024 के बीच 41 टेस्ट की 78 पारी में 195 विकेट लिए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 41 टेस्ट की 77 पारी में 182 विकेट लिए हैं, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने लिए हैं, 2019 से 2025 के बीच लियोन ने 53 टेस्ट मैचों की 95 पारियों में 219 विकेट लिए हैं।
pc- espncricinfo.com






