ind vs sa: जाने कब से शुरू होने जा रही भारत-अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज, ये रहा पूरा शेड्यूल

इंटरनेट डेस्क। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद अब टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है। टेस्ट, वनडे सीरीज के बाद अब भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। ऐसे में जानते हैं भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टी20आई सीरीज की कब से शुरुआत हो रही है।

सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर यानी मंगलवार से होने वाली है। पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में खेला जाना है।

तीसरा मैच दोनों टीमें धौलाधार की पहाड़ियों बीच बने धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम का रुख करेंगी। ये मैच रविवार 14 दिसंबर को खेला जाएगा। चौथा टी20 मैच लखनऊ में 17 दिसंबर को खेला जाएगा। आखिरी टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 दिसंबर यानी शुक्रवार को खेला जाना है।

pc-jansatta