ind vs sa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जाने कब से खेली जाएगी टेस्ट सीरीज
- byShiv
- 11 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 के बाद अब एक बार फिर टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार है। 14 नवंबर से 19 दिसंबर 2025 तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की लंबी और रोमांचक सीरीज खेली जाएगी।
इस दौरे की शुरुआत सबसे पहले टेस्ट मैचों से होगी। पहला टेस्ट 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल संभालेंगे, जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत उप-कप्तान होंगे। टेस्ट मैचों के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी, जिसके मुकाबले रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे। उम्मीद है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों हिस्सा लेंगे। इस घरेलू सीजन का समापन पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ होगा।
pc- sportsboom.com






