ind vs sa: शुभमन गिल का गुवाहाटी टेस्ट खेलना लग रहा मुश्किल, जाने कौन करेगा कप्तानी

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उन्हें गर्दन में लगी चोट के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान गिल की गर्दन में चोट लग गई थी।

खेल के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते समय चोटिल हुए गिल तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। गिल दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे जिसमें भारतीय टीम 93 रन पर आउट हो गई। हालांकि टीम प्रबंधन ने 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले दूसरे मैच में उनके खेलने पर अभी फैसला नहीं किया है।

अगर शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट नहीं खेल पाते हैं तो उपकप्तान ऋषभ पंत ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। कोलकाता टेस्ट से भी गिल के बाहर होने के बाद ऋषभ ने ही टीम की कमान संभाली थी। कप्तान की गैरमौजूदगी में उपकप्तान ही टीम को लीड करता है।

pc- espncricinfo.com