ind vs sa: मैदान पर उतरते ही यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड
- byShiv
- 14 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हो गया है। इस मैच में एक बल्लेबाज ऐसा है जिसने मैदान पर उतरते ही नया इतिहास रच दिया है और एक दुनिया के मौजूदा खिलाड़ियों के बीच एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। ये बल्लेबाज हैं युवा भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल हैं।
यशस्वी ने रचा इतिहास
टीम इंडिया के 23 वर्षीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है जो वाकई शानदार है। उन्होंने अपने करियर के पहले टेस्ट मैच से लेकर कोलकाता में खेले जा रहे उनके करियर के 27वें टेस्ट मैच तक, सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले हैं।
करियर के शुरुआती 27 टेस्ट मैच, और सब अलग-अलग वेन्यू पर। इस मामले में वो दुनिया के सक्रिय खिलाड़ियों में नंबर 1 खिलाड़ी बन गए हैं जिससे ये एक ताजा विश्व रिकॉर्ड बन चुका है। अगर ऑल-टाइम खिलाड़ियों की लिस्ट की बात करें तो उसमें दो ही खिलाड़ी इस मामले में यशस्वी जायसवाल से ऊपर हैं, लेकिन वे एक्टिव खिलाड़ी नहीं हैं। सबसे ऊपर हैं भारत के संजय मांजरेकर जिन्होंने डेब्यू से लेकर लगातार 33 टेस्ट मैच अलग-अलग मैदानों पर खेले। जबकि दूसरे नंबर पर हैं महान सचिन तेंदुलकर जिन्होंने डेब्यू से लेकर 32 टेस्ट मैच अलग-अलग मैदानों पर खेले।
pc-sportstiger.com






