Entertainment
Indian Idol Season 15: मानसी घोष बनी इंडियन आइडल सीजन 15 की विनर, 25 लाख, कार और मिली ट्रॉफी
- byShiv
- 07 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 15’ को उसका फाइनली विनर मिल गया है। बता दें कि रविवार 6 अप्रैल को ‘इंडियन आइडल 15’ का फाइनल था और इस सीजन की विनर बनी मानसी घोष। मानसी के विनर के बनते ही उनकी फैमिली और फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।
बता दें कि मानसी को न सिर्फ सीजन 15 की ट्रॉफी मिली, बल्कि 25 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला। इसके साथ ही उन्हें एक नई चमचमाती कार भी मिली है। विनर बनने पर मानसी घोष की खुशी का ठिकाना नहीं है।
इस सीजन को श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह ने जज किया था। इंडियन आइडल 15 के टॉप-3 फाइनलिस्ट में स्नेहा शंकर, मानसी घोष और सुभाजीत चक्रवर्ती ने जगह बनाई। स्नेहा को टी-सीरीज के भूषण कुमार पहले ही रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट दे चुके हैं।
pc- hindi news