indvsnz: न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान
- byShiv sharma
- 04 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामाना करना पड़ा है। भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहला ऐसा मौका हैं कि जब टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर किसी टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश किया है। ऐसे में अब अचानक टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने संन्यास का एलान कर दिया है।
जी हां बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल रहे भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया के जरिए संन्यास लेने का एलान किया है। साहा ने बताया कि इस बार वह अपने करियर का आखिरी रणजी सीजन खेल रहे हैं,उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 2021 में खेला था।
पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिटायरमेंट के बाद साहा कुछ वक्त तक भारतीय टेस्ट टीम के स्थाई विकेटकीपर के रूप में नजर आए। हालांकि फिर 2021 में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने साहा को टीम से दूर करने का फैसला किया। सोशल मीडिया पर शेयर की एक पोस्ट में साहा ने लिखा, क्रिकेट में एक यादगार सफर के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी होगा, मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं, संन्यास लेने से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेल रहा हूं।
pc- aaj tak