IPL 2025: अजिंक्य रहाणे होंगे आईपीएल 2025 में KKR के कप्तान! हो चुका हैं फाइनल....

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 के शुरू होने में तो अभी समय हैं, लेकिन खिलाड़ियों की निलामी के साथ ही अब कई टीमों की कप्तानी में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसको लेकर धीरे-धीरे तस्वीर साफ होती दिख रही है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई हैं और वो ये की कोलकाता नाइट राइडर्स अगले सीजन में अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने का विचार कर रही है। 

मीडिया रिपेाटर्स की माने तो केकेआर ने रहाणे को कप्तानी के लिए खरीदा है। बता दें कि जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने रहाणे को 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था। 

रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से कहा गया, हां, फिलहाल यह 90 फीसद पक्का है कि अजिंक्य रहाणे केकेआर के कप्तान होंगे। उन्हें खासकर एक व्यवहार्य कप्तानी विकल्प होने के उद्देश्य से खरीदा गया था।

PC- tv9