IPL 2025: चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर बदले अब ये नियम, जान ले आप भी इनके बारे में
- byShiv
- 18 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला इस दिन ईडन गार्डन्स में होगा। आज हम आपको आईपीएल 2025 में चोटिल खिलाडिय़ों के रिप्लेसमेंट को लेकर नियम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
बदल गया नियम
आईपीएल 2025 में चोटिल खिलाडिय़ों के रिप्लेसमेंट के नियम के मुख्य बिंदुओं के तहत जानकारी दी गई है कि टीमें कब इस नियम का लाभ उठाकर अपने चोटिल खिलाडिय़ों की जगह दूसरे खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है। खबरों के अनुसार, अब इंडियन प्रीमियर लीग की टीमें अपने 12वें लीग मैच तक चोटिल खिलाडिय़ों को बदल सकती हैं, पहले ये केवल 7 मैचों तक था। इस बाद इसे बढ़ाया गया है।
कैसे ले सकते हैं खिलाड़ी
आईपीएल 2025 के नियम के अनुसार, रिप्लेसमेंट खिलाड़ी वही हो सकती है जो सीजन के लिए रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल में शामिल होगा। वहीं इस खिलाड़ी की फीस उस खिलाड़ी से अधिक नहीं हो सकती, जिसकी जगह वह टीम में शामिल होगा। खिलाड़ी की चोट या बीमारी टीम के 12वें लीग मैच के दौरान या उससे पहले होनी जरूरी है।
pc- parbhat khabar