IPL 2025: इन दिग्गजों को नहीं मिले कोई खरीदार, लगा इन पर अनसोल्ड का ठप्पा

इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है। पहले दिन सभी 10 टीमों ने कुल 467.95 करोड़ रुपये खर्च कर 72 खिलाड़ी खरीदे। अब दूसरे दिन की नीलामी आज होगी। पहले दिन की नीलामी में आईपीएल इतिहास के रिकॉर्ड टूटे। वहीं कई दिग्गजों को खरीदार तक नहीं मिले।

पहले दिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को सबसे बड़ा झटका लगा, वो 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा, पहले दिन कुल 12 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। वॉर्नर अपने आप में बड़ा नाम है। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और भारतीय युवा स्टार देवदत्त पडिक्कल के साथ हुआ।

वॉर्नर पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। जबकि बेयरस्टो पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे, पिछले सीजन में उन्हें 6.75 करोड़ रुपये मिले थे मगर इस बार पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया। वहीं पडिक्कल इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, मगर नीलामी में पडिक्कल को खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइज ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।

pc- ndtv sports