IPL 2025: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला ऑक्शन के दूसरे दिन भी कोई खरीदार, नहीं आएंगे अब नजर
- byShiv
- 26 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग की आगामी संस्करण के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी कार्यक्रम समाप्त हो चुका हैं और कई खिलाड़ियों को करोड़ों तो कई को लाखों में टीमों ने खरीद लिया है। लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें लिस्ट में होने के बाद भी कोई खरीदार नहीं मिल सका है। तो आए जानते हैं उनके बारे में।
पृथ्वी शॉः पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे पृथ्वी शॉ को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा हैं। बेस प्राइस के 75 लाख रुपए होने के वाबजूद उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
मयंक अग्रवालः भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए रखा था, लेकिन उन्हें भी किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। वह आईपीएल के 127 मैच में 2661 रन बना चुके हैं।
सरफराज खानः भारतीय टेस्ट टीम के क्रिकटर सरफराज खान को 18वें सीजन के लिए किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। वह आईपीएल में 40 मैचों में 441 रन बनाए हैं।
उमेश यादवः भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव पर भी मेगा ऑक्शन में किसी ने पैसा खर्च नहीं किया। वह 148 मैचों में 144 विकेट हासिल कर चुके हैं।
pc- olympics.com