IPL 2025: ऑक्शन में बिके इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी प्लइंग इलेवन में जगह, जान ले कारण

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन हो चुका हैं, देश-विदेश से आए कई सारे खिलाड़ियों की यहां बोली लग चुकी हैं औ कई तो करोड़पति बन गए हैं। मगर इस बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी भी ऑक्शन में बिके हैं, जिन्हें पूरा सीजन बेंच पर बैठकर बिताना पड़ सकता है, लेकिन वो लखपति और करोड़पति बन चुके है। तो जानते हैं उनके बारे में।

फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस यानी 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। उम्र उनपर हावी होने लगी है, शायद यही कारण रहा कि दिल्ली के अलावा उनपर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई।

अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक पांच मैचों के अपने आईपीएल करियर में कुल 3 विकेट लिए हैं, उन्हें इस बार भी एमआई ने उनके बेस प्राइस यानी 30 लाख रुपये में खरीद लिया है, अर्जुन के अब तक ढीले प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई शायद ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करें।

श्रेयस गोपाल 
श्रेयस गोपाल को सीएसके ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा है, वैसे इस टीम में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र जैसे विकल्प मौजूद हैं, ऐसे में गोपाल को प्लेइंग 11 में मौका मिलने की संभावनाएं कम हैं।

देवदत्त पडिक्कल 
देवदत्त पडिक्कल कोें आरसीबी ने 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। पडिक्कल आमतौर पर तीसरे और चौथे क्रम पर बैटिंग करने आते हैं, लेकिन आरसीबी का स्क्वाड इतना सुव्यवस्थित नजर आ रहा है कि देवदत्त पडिक्कल ही नजर नहीं आ रही है।

pc- tv9