IPL 2025: आरसीबी के कप्तान होंगे विराट कोहली! 17 सालों को का सूखा हो सकता हैं टीम के लिए खत्म
- byShiv
- 06 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। खिलाड़ियों की निलामी हो चुकी हैं और अब कई टीमों के कप्तानों के नाम फाइनल होने है। कुछ टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने अभी तक अपने कप्तान का नाम फाइनल नहीं किया है। इसी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी शामिल है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक बार फिर विराट कोहली आरसीबी की कमान संभालेंगे।
आईपीएल 2024 में दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस आरसीबी के कप्तान थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 की नीलामी में इस खिलाड़ी को नहीं खरीदा। जब आरसीबी ने प्लेसिस को रिलीज किया था, तभी से विराट के कप्तान बनने की खबर आने लगी थी।
हालांकि, टीम में एक और युवा खिलाड़ी है, जो आगे कई साल तक टीम को लीड कर सकता है। आरसीबी ने विराट के साथ इस खिलाड़ी को भी रिटेन किया था। इस युवा खिलाड़ी का नाम रजत पाटीदार है। बताया जा रहा हैं की रजत पाटीदार को भी आरसीबी की कमान मिल सकती है।
pc- abp news