Sports
IPL 2026: पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2026 से पहले झटका, इस दिग्गज ने छोड़ा साथ
- byShiv
- 08 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के पहले पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजी की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिन बॉलिंग कोच सुनील जोशी ने अब टीम को छोड़ने का फैसला लेकर बड़ा झटका दिया है।
प्रीति जिंटा की कप्तानी वाली टीम को फाइनल में पहुंचाने में हेड कोच रिकी पोंटिंग और उनके कोचिंग स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई थी। सुनील जोशी ने टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया है, जो पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हैँ।
खबरों अनुसार, पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज सुनील जोशी बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में काम कर सकते हैं। सुनील जोशी ने हाल ही में अपने फैसले की जानकारी प्रीति जिंटा की फ्रेंचाइजी को दी थी।
pc- sports.punjabkesari.in