ईरान को लगा हैं इस 16 साल की लड़की का श्राप! यौन संबंध बनाने के आरोप में लटका दिया था फांसी पर
- byShiv
- 20 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। इजरायल के ईरान पर लगातार हमले जारी है। इन हमलों से तेहरान समेत बड़े शहर थर्रा उठे हैं। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई बंकर में जा छिपे हैं. बड़े सैन्य कमांडर मारे जा चुके हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया में ईरान की एक 16 साल की लड़की अतेफेह चर्चा में है। अतेफेह को किसी लड़के से नाजायज यौन संबंध बनाने के आरोप में फांसी पर लटका दिया गया था।
हिला दिया था पूरी दुनिया को
अतेफेह सालेह को सूली पर लटकाए जाने के मामले ने पूरी दुनिया को हिला दिया था। ईरान में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। सालेह के मां की मौत हो गई थी और इस कारण पिता ड्रग्स के लती हो गए थे। बेहद खूबसूरत साहालेह पर एक युवक से नाजायज यौन संबंध बनाने का आरोप लगा। रिपोर्ट के अनुसार,साहालेह जब 13 साल की थी, तो पहली बार उसे एक कार में एक लड़के के साथ अकेले पाया गया।
मई 2023 में फिर पकड़ी गई
उसे मई 2003 में फिर यौन अपराधों के संबंध में गिरफ्तार किया गया। और वापस जेल भेजा। बताया जाता है कि जज हाजी रेजाई के सामने साहालेह ने माना कि रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के 51 साल के पूर्व अफसर ने कई सालों तक उसका रेप किया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान साहालेह ने हिजाब उतार दिया और जज के खिलाफ जूता फेंके। उसके खिलाफ मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और फिर उसके कथित कबूलनामे को लेकर उसे मौत दे दी गई। कई पोस्ट्स में कहा जा रहा है कि ईरान को उसी मासूम लड़की का श्राप लगा है।
pc- jagran