Jaipur: एसएमएस से जुड़े सभी अस्पतालों के अधीक्षकों ने सामूहिक रूप से दिया इस्तीफा, सरकार के इस फैसले से हैं नाराज

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार के आदेश के बाद प्रदेश के डॉक्टर लामबंद हो गए हैं जानकारी के अनुसार राजस्थान में जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से जुड़े सभी अस्पतालों के अधीक्षकों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने यह कदम चिकित्सा शिक्षा विभाग के हाल ही में आदेश के विरोध में उठाया है।

खबरों की माने तो उन्होंने इस संबंध में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी से मुलाकात की और इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से मिलने पहुंचे। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही एसोसिएशन ने चेतावनी दी थी कि अगर सरकार आदेश वापस नहीं लेती तो सभी अधीक्षक सामूहिक इस्तीफा देंगे।

खबरों की माने तो हाल में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया था, जिसके तहत राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल, नियंत्रक और संबद्ध अस्पतालों के अधीक्षक को निजी प्रैक्टिस करने पर रोक लगा दी गई है। आदेश में कहा गया था कि अब इन पदों पर कार्यरत चिकित्सक निजी क्लीनिक पर मरीज नहीं देख सकेंगे। आदेश जारी होते ही मेडिकल कॉलेजों में नाराजगी फैल गई।  इस आदेश के बाद, कांवटिया, जेके लोन, गणगौरी सहित एसएमएस से संबद्ध अस्पतालों के अधीक्षको ने इस्तीफे सौंप दिए।

pc- mbbscouncil.com