Jaspreet Bumrah: आईसीसी टेस्ट रैकिंग में बुमराह ने कर दिया ये कमाल, यह कारनामा करने वाले बने भारत के पहले तेज गेंदबाज
- byShiv
- 26 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। वैसे इस पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान जिस भारतीय खिलाड़ी ने हर किसी को इंप्रेस किया है वो जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया था। वहीं उन्हांेने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में वह टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।
बुमराह का खास कमाल
जसप्रीत बुमराह इस वक्त आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यही कारण है कि कोई भी अन्य खिलाड़ी उन्हें पछाड़ नहीं पा रहा है। बुमराह ने इसी बीच आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में एक बड़ा कारनामा कर दिया है।
टेस्ट रैंकिंग हुई 904
जनकारी के अनुसार बुमराह कि टेस्ट रेटिंग 904 हो गई है। बुमराह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने हैं। उसे पहले आर अश्विन भी 904 रेटिंग अंक तक पहुंच सके हैं। वहीं बुमराह 904 रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने हैं। बुमराह इस वक्त जिस फॉर्म में हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी रेटिंग अभी और बढ़ सकती है।
pc- espncricinfo.com