J&K Assembly Elections: भाजपा आज जारी कर सकती है विधानसभा चुनावों के लिए पहली लिस्ट, 50 नाम आ सकते हैं सामने
- byShiv
- 26 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सितंबर में पहले फेज की वोटिंग होनी हैं और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी कमर कस ली है। चुनाव में जीत के लिए पार्टी के सीनियर नेता रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में रविवार रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में पार्टी के शीर्ष नेताओं की एक बैठक हुई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए और जो बड़ा फैसला हैं वो है पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा का।
क्या चर्चा हुई
इसी कड़ी में बैठक में यह भी तय किया गया कि जम्मू कश्मीर में पार्टी के टॉप लीडर्स आठ रैलियां करेंगे। इसके अलावा पार्टी ने ये भी तय किया है कि वह इस चुनाव में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
जारी हो सकती हैं पहली लिस्ट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खबर है कि दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में रविवार को हुई भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहले चरण के सभी उम्मीदवारों की सूची फाइनल कर ली गई है। पार्टी आज रात तक या कल सुबह तक इन नामों की घोषणा कर सकती है। पहले जम्मू रीजन के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा। वहीं खबरों की माने तो पार्टी पहली लिस्ट में 40 से 50 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। वही बात इस बैठक की करें तो इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य सुधा यादव, इकबाल सिंह लालपुरा, वनथी श्रीनिवासन, जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ, सह प्रभारी आशीष सूद, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना, राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना, लोकसभा सांसद जुगल किशोर सहित कई नेता मौजूद रहे।
pc- aaj tak