Jokes: जीजा-साली एक ट्रेन में साथ सफ़र कर रहे थे, जीजा को नींद आ रही थी और साली नॉन-स्टॉप बात कर रही थी, तभी जीजा अचानक बीच में रोककर कहता है- क्या आज रात हम मियां बीवी की तरह गुजार सकते हैं? पढ़ें आगे..

Joke 1:

एक अनपढ़ नेता हेल्थ मिनिस्टर बन गया और बनते ही

मीडिया के साथ एक हॉस्पिटल में रेड कर दी.

उसने देखा कि 2 पेशेंट को ऑक्सीजन सिलिंडर लगाया गया

था और तीसरे को नहीं.

मिनिस्टर ने अकड़ से पूछा, “2 मरीज CNG पर हैं, तीसरा क्यों नहीं”?

डॉक्टर ने मिनिस्टर को ऊपर से नीचे तक देखा

और शांति से बोला, “सर…ये पेट्रोल से चल रहा है”.

Joke 2:

आज कक्षा में टीचर ने बच्चों से पूछा

‘दहेज किसे कहते हैं?’

अद्वितीय जवाब सुनने को मिला…

‘जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने

के लिए तैयार हो जाता हो तो इसके बदले उसे दी जाने वाली

प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं..’

टीचर बेहोश…

Joke 3:

एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर हरियाणवी से बोला:

ड्राइवर- मैनें कार की हेडलाइट ओन करके बताया था

कि पहले मुझे निकलने दो….

हरियाणवी- मनै भी तो वाइपर चलाकर

बताया था कि ”ना बेटा ना”

Joke 4:

पत्नी अपने पति से नाराज हो गई और बोली…

पत्नी- आज के बाद मैं तुमसे कभी बात नहीं करूंगी

पति- वेरी गुड

पत्नी- तुम जानना नहीं चाहोगे कि मैं बात क्यों नहीं करना चाहती?

पति- नहीं जानेमन. मैं तुम्हारे हर फैसले की इज्जत करता हूं

Joke 5:

लड़का- तुम्हारा नाम क्या है?

लडकी- SILENT LADY

लड़का- ये कैसा नाम है

लड़की(शर्माते हुये)- हिंदी में…“शांति बाई”!!

Joke 6:

जीजा-साली एक ट्रेन में साथ सफ़र कर रहे थे.

जीजा को नींद आ रही थी और साली नॉन-स्टॉप

बात कर रही थी.

तभी जीजा अचानक बीच में रोककर कहता है..

जीजा- क्या आज रात हम मियां बीवी की तरह

गुजार सकते हैं?

साली (शर्माते हुए)- जैसी आपकी मर्जी

जीजा- तो बकवास बंद कर और चुपचाप सो जा