Jokes: शीला अकेली रात को कहीं जा रही थी, पीछे से मोहित आया–लिफ्ट चाहिए क्या? आपको घर तक छोड़ दूंगा... पढ़ें आगे

Joke 1:

संता सिंह ने एक होटल में स्कीम देखी और डिनर करने पहुंचा।

वेटर – सर आपका बिल।

संता – लो कार्ड रख लो।

वेटर – लेकिन सर ये तो आप की शादी का कार्ड है।

संता – तो फिर बहार क्या मजाक में लिख रखा है कि

“ऑल कार्ड्स एक्सेप्टेड”?

Joke 2:

संता अपने बीवी बच्चों के साथ बस में चढ़ा…
कंडक्टर :– सभी अपना टिकट ले लें।

संता :– ओ पाजी बच्चों का भी टिकेट लगेगा क्या ?

कंडक्टर :– हाँ ! अगर 8 (उम्र) से ऊपर है तो।

संता :– चलो बच गया मेरे तो 6 ही बच्चे हैं।

Joke 3:

शीला अकेली रात को कहीं जा रही थी,

पीछे से मोहित आया–लिफ्ट चाहिए क्या?

आपको घर तक छोड़ दूंगा

शिला–भाग जा यहाँ से वरना तेरा सर फोड़ दूँगी

तीन दिन से लिफ्ट लेकर घर जा रही हूँ

लेकिन अभी तक घर नहीं पहुँच पायी।

Joke 4:

एक बार पप्पू जंगल में जा रहा था.!

अचानक भालू देखकर सांस रोककर…

जमीन पर लेट गया.!

ये देखकर भालू आया और उसके कान में बोला-

साले भूख नहीं है..!

वरना कहानी तो बचपन में मैंने भी सुनी है..!!

Joke 5:

पप्पू सुबह-सुबह बिस्तर पर परेशान बैठा हुआ था…

पत्नी ने पूछा – क्या हुआ…?

पप्पू – यार, समझ में नहीं आता,

जब भगवान ने पत्नी बना ही दी थी,

तो फिर मच्छर बनाने की क्या जरूरत थी..!

फिर हुई पप्पू की जोरदार कुटाई.!