Jokes: लड़केने कहा- मैं तुमसे गुस्सा हूं, तुम कल सुबह मुझसे मिलने क्यों नहीं आयी, लड़की- वो क्या है ना जानू कि कल हमारे घर में ब्यूटी ट्रेजडी हो गई थी लड़का- क्या मतलब, पढ़ें आगे..


Joke 1:

एक आदमी वकील बन गया.

उसे पहला केस मिला.

मुजरिम- कोशिश करना उम्रकैद हो, फांसी ना हो

वकील- तुम चिंता मत करो, मैं हूं ना

पेशी के बाद कोर्ट के बाहर पत्रकार ने पूछा..

पत्रकार- क्या हुआ?

वकील- बहुत मुश्किल से उम्रकैद करवाई है…

जज तो रिहा कर रहा था

Joke 2:

पुलिस वाला पार्क में बैठे एक जोड़े को देख रहा था.

पुलिस- क्यों भाई रात होने वाली है पार्क में

ऐसे क्यों बैठे हो?

लड़का- हम दोनों शादीशुदा हैं

पुलिसवाला- तो घर क्यों नहीं जाते, घर जा कर

बैठो-लेटो हमें क्या?

लड़का- अजी यहां आप नहीं मानते वहां इसका

पति और मेरी पत्नी कैसे मानेगी??!!

पुलिसवाला बेहोश…

Joke 3:

मोदी जी ने गर्भवती महिलाओं को 6000 की

सहायता देने का ऐलान किया है.

इधर गांव में….

साली- जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं

जीजा- जूते वापस तो दे दो अब

साली- नहीं, मैं तो दो हजार लूंगी

जीजा का दोस्त- दो हजार का क्या करोगी,

बोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूं

Joke 4:

शराबी मरने ही वाला था कि तभी

उसके सामने भगवान शिव प्रकट हुए…

शिवजी- तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा बताओ

शराबी- प्रभु, अगले जन्म में दांत भले एक ही देना

पर लीवर पूरे 32 देना

Joke 5:

लड़का ने कहाँ- मैं तुमसे गुस्सा हूं, तुम कल सुबह मुझसे मिलने क्यों नहीं आयी
लड़की का जवाब- वो क्या है ना जानू कि कल हमारे घर में ब्यूटी ट्रेजडी हो गई थी
लड़का- क्या मतलब
लड़की- सुंदर काण्ड