Jokes: डॉक्टर ने संता से कहा :- इस दवा को एक हफ्ते का कोर्स पूरा करो और अगले हफ्ते आकर मिलो... पढ़ें आगे

Joke 1:

संता का बेटा पाँव फैलाकर सो रहा था….
संता :– उठ बे..

बेटा :– क्या हुआ ?

संता :– स्कूल क्यों नहीं गया ?

बेटा :– तुमने ही तो कहा था…

एक ही जगह बार बार जाने से इज्ज़त कम हो जाती है।

संता बेहोश

Joke 2:

संता के हाथ पैर पे पट्टी बंधी हुई थी…
बंता :– क्या हुआ भाई ?

संता :– मैने बदमाशी का काम शुरू कर दिया था।

बंता :– तो ?

संता :– मैने एक आदमी से कहा जो कुछ भी है बाहर निकाल दे।

उसने देसी कट्टा निकाल कर मेरी कनपट्टी पे रख दिया।

Joke 3:

डॉक्टर ने संता से कहा :- इस दवा को एक हफ्ते का कोर्स पूरा करो
और अगले हफ्ते आकर मिलो।

संता :– ठीक है डॉक्टर।

एक हफ्ते के बाद…

डॉक्टर :– क्या हुआ दवा खत्म हुई ?

संता :– नहीं डॉक्टर।

डॉक्टर :– क्यों क्या हुआ ?

संता :– उसमें लिखा था, बोतल को हमेशा बंद रखें।

Joke 4:

संता के बेटे का एक्सीडेंट हो गया…
डॉक्टर :– अब इसकी दोनों टाँग काटनी पड़ेगी।

संता ने अपना सर पकड़ लिया…

डॉक्टर :– क्या हुआ ?

संता :– कल ही इस नालायक को नई चप्पल दिलाई थी।

Joke 5:

बंता :– मेरे लिए एक शीशा ले आओ
जिसमें मैं अपना मुँह देख सकूँ ।

संता :– ऐसा तो कोई शीशा नही मिल रहा !

सब में तो मेरी ही शक्ल दिखाई दे रही है।