Jokes: गांव की एक स्त्री के पति ITI मे कार्यरत थे, वह आपने पति को पत्र लिखना चाहती थी, पर अल्पशिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था कि पूर्णविराम कहां लगेगा, पढ़े आगे..
- byvarsha
- 11 Jun, 2025

Joke 1:
रेखा (मीना से)- मैंने सुना है कि तुम्हारे पति को नींद में चलने की बीमारी है।
मीना (रेखा से)- हां है तो, मगर घबराने की बात नहीं है।
रेखा (मीना से)- क्यों?
मीना (रेखा से)- क्योंकि वे इतने आलसी है कि दो-चार कदम चलकर फिर लेट जाते है।
Joke 2:
गांव में एक स्त्री थी । उसके पति आई.टी.आई मे कार्यरत थे। वह आपने पति को पत्र लिखना चाहती थी,
पर अल्पशिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था कि पूर्णविराम (Full Stop) कहां लगेगा ।
इसीलिये उसका जहां मन करता था वहीं पूर्णविराम लगा देती थी ।
तो एक बार उसने अपने पति को कुछ इस प्रकार चिठ्ठी लिखी:
मेरे प्यारे जीवनसाथी मेरा प्रणाम आपके चरणो मे।
आप ने अभी तक चिट्टी नहीं लिखी मेरी सहेली को। नौकरी मिल गयी है हमारी गाय को। बछडा दिया है दादाजी ने। शराब की लत लगाली है मैने। तुमको बहुत खत लिखे पर तुम नहीं आये कुत्ते के बच्चे। भेड़िया खा गया दो महीने का राशन। छुट्टी पर आते समय ले आना एक खूबसूरत औरत। मेरी सहेली बन गई है। और इस समय टीवी पर गाना गा रही है हमारी बकरी। बेच दी गयी है तुम्हारी मां। तुमको बहुत याद कर रही है एक पडोसन। हमें बहुत तंग करती है। तुम्हारी चंदा।

Joke 3:
पार्टी चल रही थी,
मीना ने अपने पति को उंगली से अपनी ओर आने का इशारा किया।
पति आ गया और पूछने लगा: “क्या कोई काम था?”
मीना (पति से): काम तो कुछ नहीं था। बस मैं देखना चाहती थी कि मेरी इस उंगली में कितनी ताकत है।
Joke 4:
पत्नी (पति से)- इस बस के कंडक्टर ने मेरी बेइज्जती की है।
पति (पत्नी से)- भला वह कैसे?
पत्नी (पति से)- जब मैं बस से उतरी तो कंडक्टर ने कहा तीन सवारियां इस सीट पर आ जाए.

Joke 5:
संजू : यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
राहुल : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रूपए लिए थे।
संजू : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
राहुल : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है