Jokes: एक बहुत ही जिद्दी मुर्गा था, अपने मालिक को बहुत परेशान करता था, मालिक ने तंग आकर... पढ़ें आगे

Joke 1:

एक लड़की अपनी एक्टीवा लेकर गेरेज में रीपेर करवाने गयी…

गेरेजवाला – इसकी Battery खराब है…

Exide की डालू ?…

..

लड़की – नहीं… पैसे है मेरे पास…

दोनो साईड की डालो…

.

गेरेजवाला – ये तेरी Activa ले बहन और एक साईड से घर निकल….

Joke 2:

एक बहुत ही जिद्दी मुर्गा था ।

अपने मालिक को बहुत परेशान करता था ।

मालिक ने तंग आकर एक दिन उसे एक टोकरी में बंद किया ।

लेकिन मुर्गा तो जिद्दी था…
पीछे से निकल गया…

मालिक को फिर गुस्सा आया…

इस बार उसने मुर्गे को पिंजरे में बंद कर दिया…

लेकिन मुर्गा तो जिद्दी था ही…
वो फिर पीछे से निकल गया…

इसबार मालिक  को इतना गुस्सा आया कि उसने मुर्गे को मारा… पकाया… और खा गया…

लेकिन आपको तो पता ही है…

मुर्गा तो जिद्दी था…

.

.

फिर पीछे से निकल गया….

Joke 3:

जिंदगी में भले ही एक भी लड़की ना पटाई हो

लेकिन…

आज भी…

ग़म भरे गाने सुनकर ऐसा लगता है जैसे…

चार पाँच एक साथ छोड़कर चली गयी हो…

Joke 4:

पिता – बेटा, अंकल को गिनती सुनाओं…

बेटा – 1… 2… 3… 4… 5…

पिता – और 5 के बाद क्या आता है… बेटा ?

बेटा – 6… 7…

पिता – और 7 के बाद क्या आता है… ?

बेटा – 8… 9… 10…

पिता – शाबाश बेटा… और उसके बाद ???

बेटा – गुलाम… बेगम… बादशाह…

Joke 5:

लड़का-लड़की समंदर किनारे बैठे थे,

लड़की बोली – “तुम कब तक मेरे साथ रहोगे ?”

लड़के ने अपना एक आँसू समंदर में गिराया
और बोला –

“जब तक तुम इस आँसू को ना ढूँढ लो तब तक…”

ये देखकर समंदर खुद बोल उठा –
“सालो तुम लोग इतनी हरामखोरी सीखते कहाँ से हो ?”