Jokes: बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी, पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा, कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की.. पढ़ें आगे
- byvarsha
- 02 Jan, 2026
Joke 1:
पत्नी- जब तुम शराब पीकर
आते हो तो बहुत काम आते
हो…
पति- वो कैसे?
पत्नी- कल जब तुम नशे में
आए तो तुमने घर के सारे
बर्तन धो दिए और मेरे पैर भी
दबाए…
Joke 2:
पति – दिन भर सोती रहती हो।
पत्नी – तो क्या आराम भी ना करूं।
पति – चाय बना दो जल्दी से।
पत्नी – खुद बना लो ना!
पति – मेरे सर में तेज दर्द है।
पत्नी – हां तो मेरे भी गले में दर्द है।
पति – ठीक है इधर आओ,
तुम मेरा सर दबा दो,
और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूँ।

Joke 3:
पति सुबह बड़े आराम से सोफे पर बैठे
थे उसी समय पत्नी जी चाय के साथ
बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आई….
पत्नी : ये लो चाय के साथ कॉल्पोल
पति : नही मुझे बुखार नही है।
पत्नी: तो डाइजीन ले लो
पति : नही मुझे गैस भी नही है।
पत्नी: तो फिर पुदीनहरा ले लो
पति : नही मेरा पेट भी ठीक है।
पत्नी: लो कॉम्बिफ्लेम हाथ पैर दुखना
बंद हो जाएगा.
पति : अरे कमाल करती हो मुझे कुछ
नही हुआ है मैं एकदम ठीक हु तंदुरुस्त हु
पत्नी: तो फटाफट उठो कपड़े धो दो।
Joke 4:
Wife – चलो ना आज कहीं
घूमने चलते हैं….
और हां ड्राइविंग मै करूंगी!!
.
Husband – Waw..!! मतलब जाएंगे कार में…
और आएंगे कल के अखबार में…

Joke 5:
बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी।
पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा।
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12
सीटियां बज चुकने पर –
पति ने पत्नी से कहा, “किचन मे
देखो, दाल जल जाएगी।”
बीवी ने कहा, “जल जाने दो;
पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी।”





