Kesari Chapter 2 : अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 का टीजर हुआ रिलीज, देखकर खुद के आंसू नहीं रोक पाएंगेे....
- byShiv
- 25 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 का टीजर रिलीज हो चुका है। इसे देखकर दर्शकों की आंखें भर आएगी। फिल्म जलियांवाली बाग हत्याकांड की कहानी दिखाएगी। टीजर में अक्षय वकील सी. शंकरन नायर के रोल में दिख रहे हैं।
कई यूजर्स ने टीजर की तारीफ की है। बताया जा रहा हैं कि फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके साथ ही फिल्म केसरी चैप्टर 2 किस दिन ओटीटी पर आएगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि किस ओटीटी प्लटफॉर्म पर होगी, इसे लेकर अपडेट सामने आ गया है फिल्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद दर्शक इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे। फिलहाल मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। वहीं अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जॉली एलएलबी 3 में दिखेंगे, इसके अलावा एक्टर हाउसफुल 5 में नजर आएंगे।
pc- indian.community