Lok Sabha Elections 2024: भाजपा की दूसरी लिस्ट आने में लगेंगे अब इतने दिन, कारण जानेंगे तो रह जाएंगे....

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है और इस लिस्ट के जारी होने के साथ ही कयास लगने शुरू हो गए थे की इसी सप्ताह में पार्टी दूसरी लिस्ट भी जारी कर देगी। ऐसा अनुमान इसलिए था की बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 8 मार्च को होनी थी और उस बैठके बाद ये लिस्ट सामने आ सकती थी।

लेकिन अब खबरें ये हैं की भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट में देरी हो सकती है। दरअसल, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक टल सकती है। माना जा रहा था की पहले ये बैठक 8 मार्च को होनी थी। लेकिन पीएम मोदी के असम दौरे के वजह से इसे टाला जा सकता है।

ऐसे में खबरें हैं की अब ये बैठक 10 मार्च को होगी और अब बीजेपी की दूसरी लिस्ट आने में देरी हो सकती है। वैसे बुधवार को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई है।

pc- moneycontrol.com