Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन से पहले क्यों कहा कि मैं बनारसिया हो गया हूं?
- byShiv sharma
- 14 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे। लेकिन उसके पहने उन्होंने आज वाराणसी में गंगा घाट पर पूजा अर्चना की। इसके पहले पीएम बेहद भावुक नजर आए और कहा कि मां के निधन के बाद अब मां गंगा ही मेरी मां है। पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। उन्होंने कहा कि मेरा वाराणसी से ऐसा नाता है कि मैं बनारसिया हो गया हूं।
क्यों कहा में बनारसिया हो गया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस दौरान उन्होंने मां हीराबेन को याद करते हुए कहा कि मेरी मां ऐसी थीं कि वह हमेशा जीवन में शुद्धता को महत्व देती थीं। उन्होंने कहा कि जब मां का 100वां जन्मदिन था तो मैं उनका आशीर्वाद लेने पहुंचा था। इस दौरान मां ने मुझे मंत्र दिया था, काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। ऐसी बात कोई कवि भी नहीं कह सकता, जैसे मां ने कहा था।
किया बड़ा रोड शो
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक टीवी चैनल से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता हमें खूब आशीर्वाद दे रही है और इस बार भी देगी। उन्होंने कहा कि यूपी में इस बार एक भी सीट कांग्रेस को नहीं मिलेगी। बता दें की इसके पहले सोमवार शाम को पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया। ये रोड शो पांच किमी लंबा रहा और इसमें पीएम मोदी का जोरदार स्वागत देखने को मिला। इस दौरान कई बड़े नेता भी रोड शो में मौजूद रहे।
pc- navbharat, TET, india today