Maha Kumbh 2025: फूट फूट कर रोती नजर आई सुदंर साध्वी हर्षा रिछारिया! लगा दिए इस संत पर ये आरोप, छोड़ कर जा रही कुंभ

इंटरनेट डेस्क। महाकुंभ को शुरू हुए अभी पांच दिन भी नहीं हुए की चर्चा में आई सबसे सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया ने कुछ दिन में साध्वी नहीं होने का वीडियो जारी कर दिया। इसके साथ ही अब वो महाकुंभ छोड़कर जाने की बात भी कहती नजर आ रही है। जी हां हर्षा रिछारिया की तस्वीरों और वीडियो से पूरा सोशल मीडिया पटा हुआ है, गूगल पर हर्षा रिछारिया का नाम सर्च करते ही उनसे जुड़ी सैकड़ों खबरों की लिंक आ जा रही है, लेकिन इन तमाम लोकप्रियता के बीच अब हर्षा रिछारिया का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिससे उन्हें चाहने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है।

महाकुंभ छोड़ने का किया ऐलान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खुद को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरि जी महाराज की शिष्या बताने वाली हर्षा रिछारिया महाकुंभ छोड़ने वाली हैं।  उन्होंने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हर्षा ने एक संत पर गंभीर आरोप लगाते हुए महाकुंभ छोड़ने की बात कही। 

लगा रही ये आरोप
इस वीडियो में हर्षा रिछारिया फूट-फूट कर रोती नजर आ रही हैं और रोते-रोते हर्षा कहती हैं, शर्म आनी चाहिए कि एक लड़की जो धर्म से जुड़ने आई थी, धर्म को समझने आई थी, सनातन संस्कृति को समझने आई थी, आपने उसको इस लायक नहीं छोड़ा कि वो पूरे कुंभ में रुक पाए। वो कुंभ जो हमारी जीवन में एक बार आएगा, आपने वो कुंभ एक इंसान से छीन लिया। इसके पुण्य का तो नहीं पता लेकिन ये जो आनंद स्वरुप जी हैं, उनको इसका पाप जरूर लगेगा।

pc- jansatta,ndtv raj