Maha Kumbh 2025: लाखों का पैकेज और एयर होस्टेस की नौकरी छोड़ ये सुंदरी बनने जा रही साध्वी! देखेंगे सुंदरता तो रह जाएंगे....वीडियो हो रहा...
- byShiv
- 29 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। प्रयागराज महाकुंभ इस बार कई कारणों से चर्चा में हैं। मेले में यूट्यूबर्स और रील्स बनाने वालों की कमी नहीं हैं, इन यूट्यूबर्स और रील्स बनाने वालों ने बहुत से लोगों को फेमस कर दिया है। प्रयागराज महाकुंभ से रोज कोई न कोई वीडियो और रील सामने आते ही रहते हैं जो दिनभर छाये रहते है। कोई नीम की दातून बेच कर हजारों रुपये रोज कमा रहा है तो कोई मोह माया छोड़कर संन्यासी बन चुका कोई अपनी नशीली आंखों से फेमस हुआ हैं तो कोई लोगों को चिमटे मारकर। ऐसे तमाम वीडियो महाकुंभ से सामने आ रहे हैं। इसी बीच, एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक एयर होस्टेस सबकुछ छोड़कर साध्वी बनना चाहती है। बता दें कि इनका नाम डिजा शर्मा है।
वीडियो आया सामने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है। लड़की से सवाल किया जाता है कि आप लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर साध्वी क्यों बनना चाहती हैं। इस पर लड़की कहती है कि एयर होस्टेस भले ही लाखों की नौकरी है और लड़कियों का पैशन है, पर जब आप मन से खुश नहीं हो और जब मन से इन सब धार्मिक चीजों में खुशी मिलती है तो इसकी ओर बढ़ोगे।
आ रहे तरह तरह के कमेंट
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि बस फेमस होने के लिए यह सब सोशल मीडिया पर किया जा रहा है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि सबसे बड़ा कारण है कि हर्षा रिछारिया की तरह फेमस होना है। इससे पहले हर्षा रिछारिया काफी ज्यादा वायरल हो गई थीं। उनको सबसे खूबसूरत साध्वी तक का तमगा दे दिया गया था।
pc- up tak