Maha Kumbh 2025: अघोरी बाबा के प्यार में पड़ी रशियन महिला, दोनों रचाई शादी! अब रहेगी बाबा के साथ, देखें आप भी....

इंटरनेट डेस्क। महाकुंभ 2025 में आपने कई तरह की चर्चाएं सुनी और इसी कारण महाकुंभ खूब चर्चाओं में भी रहा। सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों और अखबारों तक महाकुंभ छाया हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर आईआईटी बाबा से लेकर मोनालिसा की आंखों तक, कई चर्चित मुद्दों पर इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स का ध्यान रहा। इसी बीच शादी की भी चर्चा रही। पहले ग्रीक लड़की और दिल्ली के लड़के की शादी ने सुर्खियां बटोरी और अब महाकुंभ घूमने आई एक रशियन महिला अघोरी बाबा के प्यार में पड़ गई। दोनों ने महाकुंभ में ही शादी कर ली। इसका वीडियो भी सामने आया है।

रशियन गर्ल को हुआ अघोरी बाबा से प्यार
वायरल वीडियो में एक शख्स रशियन लड़की का इंटरव्यू लेते नजर आ रहा है, वह लड़की से पूछता है, क्या आपको हिंदू धर्म पसंद है? इसमें आपको क्या अच्छा लगता है? इस पर लड़की मुस्कुराते हुए जवाब देती है कि वह भगवान गणेश की भक्त हैं, वहीं, जब उसी शख्स ने अघोरी बाबा से पूछा कि क्या यह लड़की उनकी तपस्या में भंग डालती है तो बाबा शर्माते हुए मुस्कुरा उठे, यह प्यारा और अनोखा पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस अनूठी प्रेम कहानी पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

रूस से प्रयागराज के महाकुंभ मेले में आई थी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जो वीडियो सामने आया हैं उसमें देखा जा सकता है कि रशियन लड़की के पूरे शरीर पर टैटू बने हुए हैं। खास बात यह है कि उसकी पीठ पर भगवान गणेश का टैटू है साथ ही कुछ मंत्र भी लिखे हुए हैं, बताया जा रहा है कि यह लड़की रूस से प्रयागराज के महाकुंभ मेले में आई थी और सनातन धर्म से इतनी प्रभावित हुई कि भारत में ही बसने का फैसला कर लिया, अब वह अघोरी बाबा को अपना पति मानती है।

pc- ibc24, india tv hindi,filmibeat.com

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [zee news]