Maha Kumbh 2025: माला बेच रही कजरारी आंखों वाली इस लड़की के साथ कुंभ में सेल्फी लेने वालों की मची हैं होड़, हद से ज्यादा हो गई मशहूर

इंटरनेट डेस्क। महाकुंभ 2025 को शुरू हुए पांच दिन का समय हो चुका हैं और देश हीं नहीं विदेश से भी लोग श्रद्धा की डुबकी लगाने आ रहे हैं वहीं कई लोग इस आयोजन से अपनी रोजी-रोटी कमाने आए हैं। इस बीच भीड़ में एक माला बेच रही एक लड़की भी खूब वायरल हो रही है। उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इतना ही नहीं लोग उसकी आंखों को देखकर इतने खुश हो जाते हैं की उसके साथ सेल्फी लेने लगते है। 

कौन हैं ये लड़की
प्रयागराज में श्रद्धालु तो आ ही रहे हैं साथ ही कई लोग भीड़ के बीच कमाई करने भी आ रहे हैं। इस भीड़ के बीच एक लड़की घूम-घूमकर रुद्राक्ष की माला बेचती नजर आ रही हैं और ये एमपी के इंदौर की रहने वाली है और मोनालिसा नाम है। इसके कई इंटरव्यू भी वायरल हो रहे है। लेकिन लोग इस लड़की की खूबसूरती के कायल हो गए हैं इसकी कजरारी आंखों ने ऐसा जादू चलाया कि देखते ही देखते लड़की वायरल हो गई। इसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

बेचती हैं मालाएं
जानकारी के अनुसार इस माला वाली लड़की के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। लड़की के काजल भरे नैन लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। कई लोग लड़की की तस्वीर खींचने के लिए उसके पास आ रहे हैं तो कोई उसके साथ सेल्फी लेने में लगा है। जब लड़की से पूछा गया कि वो मेले में कब से आई है तो उसने बताया कि मेले की शुरुआत से ही वो आई है, यहां लड़की घूमकर रुद्राक्ष की माला बेच रही है।

pc-india tv hindi, hindustan