Mohan Bhagwat: संघ प्रमुख ने कहा सभी परिवारों को करने चाहिए तीन बच्चे पैदा, देश की सुरक्षा भी सुनिश्चित रहे
- byShiv
- 29 Aug, 2025
इंटरनेट डेस्क। आरएसएएस प्रमुख मोहन भागवत ने विज्ञान भवन में तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के व्याख्यानमाला कार्यक्रम ‘100 वर्ष की संघ यात्रा नए क्षितिज’ में बोलते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति क्यों जरूरी है? मोहन भागवत ने कहा, “नई शिक्षा नीति इसलिए शुरू की गई, क्योंकि अतीत में विदेशी आक्रमणकारियों ने हम पर शासन किया था। हम उनके अधीन थे और उनके शासन में उनका उद्देश्य इस देश पर प्रभुत्व स्थापित करना था, न कि इसका विकास करना।
बच्चों के लेकर भी कही ये बात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बीच संघ प्रमुख ने यह भी कहा कि सभी परिवारों को तीन बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में परिवार व्यवस्था बनी रहे और देश की सुरक्षा भी सुनिश्चित रहे, इसके लिए जरूरी है कि तीन बच्चे सभी परिवारों में रहें।
भाषा पर क्या बोले
मोहन भागवत ने कहा, “हम अंग्रेज नहीं हैं और हमें अंग्रेज बनने की जरूरत नहीं है, लेकिन अंग्रेजी एक भाषा है और भाषा सीखने में क्या बुराई है? जब मैं आठवीं कक्षा में था, तब मेरे पिता ने मुझे ‘ओलिवर ट्विस्ट’ और ‘द प्रिजनर ऑफ जेंडा’ पढ़ने को कहा था। मैंने कई अंग्रेजी उपन्यास पढ़े हैं, फिर भी इससे हिंदुत्व के प्रति मेरे प्रेम पर जरा भी असर नहीं पड़ा।
pc- tv9






