Mumbai: नींद में सो रही बेटी के साथ पिता ने किया कुछ ऐसा ही लगाने पड़े टांके, खुद पत्नी के साथ भी करने लगा फिर....
- byShiv
- 04 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के बारे में लोगों को पता लगा तो उनके होश उड़ गए। जी हां यहां कांदिवली में एक बेरोजगार और शराब के आदी 42 साल के पिता ने सुबह-सुबह ब्लेड उठाया और अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी के गले पर वार कर दिया। नाबालिग अपने कमरे में बेखौफ सो रही थी।
गहरी नींद में थी बच्ची
जानकारी के अनुसाद जिस समय बच्ची पर हमला हुआ उस समय वो गहरी नींद में थी और अचानक हुए हमले से दर्द से चीख पड़ी। चीख सुनकर मां राजश्री दौड़ी तो पति ने उस पर भी हमला कर दिया और आरोपी हनुमंत सोनावले ने पत्नी के पेट में ब्लेड घोंप दिया। दोनों मां-बेटी खून से लथपथ अस्पताल पहुंचीं, यहां नाबालिक के गले में 5 टांके आए और मां का भी इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को अपनी पत्नी राजश्री के किसी और के साथ अफेयर का शक था। घटना से कुछ देर पहले दोनों के बीच तगड़ा झगड़ा हुआ था।
मारपीट करता था
मीडिया रिपाटर्स की माने तो आरोपी घर में अक्सर पत्नी की पिटाई करता था और उसके चरित्र पर शक करता रहता था। पुलिस ने हनुमंत सोनावले को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, साथ हीं, उसके खिलाफ हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा के तहत केस दर्ज किया गया है।
pc- livemint.com






