pak vs zi: बाबर आजम ने कर डाली विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, टूटने की कगार पर पहुंचा यह रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज के चौथे मैच में बाबर आजम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टी20 करियर का 38वां अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

बाबर आजम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 74 रनों की शानदार पारी खेल पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। बाबर का यह टी20 इंटरनेशनल में 38वां अर्धशतक था। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके विराट कोहली ने अपने टी20 करियर में सबसे अधिक 38 अर्धशतक लगाए थे। लेकिन अब बाबर आजम इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके है। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में 32 अर्धशतकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में यह 32 अर्धशतक 151 पारियों में जड़े।

pc- espncricinfo.com