Panchayat 4: रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन से देख सकेंगे नई कहानी

पंचायत के फैंस के लिए बड़ी खबर है! अमेज़न प्राइम वीडियो ने आखिरकार पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। 2 जुलाई 2025 से यह चर्चित वेब सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है।

क्या होगा पंचायत 4 में?

इस बार भी दर्शकों को इमोशनल ड्रामा और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का मिलने वाला है। गांव की मासूमियत, दिल छू लेने वाली कहानियां और मजेदार किरदार इस सीजन में और भी गहराई से जुड़ने वाले हैं। पिछले तीन सीजन की अपार सफलता के बाद, पंचायत फैंस की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज बन चुकी है।

कौन-कौन होंगे स्टारकास्ट में?

इस सीजन में भी जीतेंद्र कुमार (अभिषेक), नीना गुप्ता (प्रधान जी की पत्नी), रघुबीर यादव (प्रधान जी), फैसल मलिक (उप-प्रधान), चंदन रॉय (विकास), सान्विका (रिंकी) सहित कई जाने-माने कलाकार नजर आएंगे।

क्या है शो की कहानी?

'पंचायत' एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है, जिसमें एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक की कहानी दिखाई गई है, जो यूपी के एक गांव फुलेरा में पंचायत ऑफिस के सेक्रेटरी की नौकरी करने को मजबूर होता है। कैसे वह गांव की लाइफ में एडजस्ट करता है और वहां की समस्याओं का हल निकालता है, यही इसकी दिलचस्प कहानी है। अब चौथे सीजन में, फुलेरा में नए ट्विस्ट और मजेदार घटनाओं को देखने का मौका मिलेगा।

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

 

कौन हैं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर?

इस सीजन को भी The Viral Fever (TVF) ने प्रोड्यूस किया है।

  • डायरेक्टर: दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय
  • राइटर: चंदन कुमार

कहां और कब देखें?

📌 रिलीज डेट: 2 जुलाई 2025
📌 ओटीटी प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video

तो तैयार हो जाइए, क्योंकि पंचायत 4 में फिर से मिलेगा हंसी, इमोशंस और गांव की सादगी का भरपूर डोज! 🎬🌿🔥