Physical relationship: जान ले उम्र के हिसाब से महीने में कितनी बार $EX करना रहता हैं सही
- byShiv
- 30 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। शारीरिक संबंध बनाने की कोई सीमा नहीं हैं आप सप्ताह में कितनी ही बार बना सकते हैं या फिर एक दिन में कई बार। लेकिन यह सब एक उम्र पर निर्भर करता है। लेकिन हाल ही में एक नई रिपोर्ट ने इस विषय पर खुलकर चर्चा की है। रिपोर्ट इंडियाना यूनिवर्सिटी के किन्से इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा तैयार की गई है, जिसमें विभिन्न पीढ़ियों के लोगों की महीने में औसतन कितनी बार सेक्स करने की जानकारी दी गई है।
कितनी बार सेक्स किया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह रिपोर्ट फील्ड नामक डेटिंग ऐप पर 3,310 से अधिक लोगों के डेटा पर आधारित है। इन प्रतिभागियों की उम्र 18 से 75 वर्ष के बीच थी और ये 71 विभिन्न देशों से थे। रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, औसतन जेन जेड़ के प्रतिभागियों ने बताया कि उन्होंने पिछले महीने में केवल तीन बार सेक्स किया। वहीं, मिलेनियल्स और जनरेशन एक्स (जेन एक्स) ने थोड़ा ज्यादा सेक्स किया, इन दोनों पीढ़ियों ने पिछले महीने में पांच बार सेक्स किया।
महीने भर में कितनी बार शारीरिक संबंध बनने चाहिए
शोधकर्ताओं का कहना है कि शारीरिक संबंध बनाने की सही संख्या हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकती है। किसी के लिए सप्ताह में एक बार शारीरिक संबंध बनाना पर्याप्त हो सकता है, जबकि किसी के लिए यह कम लग सकता है।
PC- patrika.com
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [zeenews.india.com].